सचिन तायल

प्रतापपुर मंदिरों की नगरी प्रतापपुर पक्की तालाब के बगल में नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर में छह दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का पूरे उल्लास और भक्ति भाव के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। आज अंतिम दिन श्याम बाबा की स्थापना के बाद मंदिर आम भक्तों में लिए शुरू हो गया।प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम निज मुख्य पुजारी खाटू श्याम धाम व छत्तीसगढ़ शासन से राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त जितेन्द्र सिंह जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
श्याम मंदिर समिति प्रतापपुर द्वारा लंबे समय से मंदिर निर्माण कराया जा रहा था,जो अब बनकर पूरा हो गया तथा अब यहां श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूजा पाठ शुरू हो गई है।इससे पहले 10 जनवरी स्थानीय श्याम सेवा समिति के लोग खाटू श्याम से बाबा का शीश और ज्योत लेकर आये थे जिनकी सेवा ठाकुर बाड़ी मंदिर में हो रही थी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ 7 फरवरी को शुरू हुआ था,रोजाना जाने-माने गायक बाबा के मीठे-मीठे भजन गाकर बाबा को रिझा रहे थे, वही बाबा के भजन सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे थे।रोजाना सुबह पूजन हवन अनुष्ठान हो रहा था,खाटू श्याम भक्त मंडल के अध्यक्ष रामप्रकाश गोयल ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिदिन पंडितों के मार्गदर्शन में पूजा अनुष्ठान संपन्न हो रहे थे,वही दोपहर और रात में महाप्रसादी का आयोजन भी हो रहा है प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में नगर के श्याम भक्तों के साथ अन्य नगरों के श्याम भक्त भी उपस्थित हो रहे थे तथा 12 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन हुआ।इस दौरान छत्तीसगढ़ सरकार से राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त जितेंद्र सिंह जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित थे जिनके मार्गदर्शन में आयोजन सम्पन्न हुए।अध्यक्ष रामप्रकाश गोयल,किशोरी गर्ग अजीत बहादुर तायल,प्रदीप गोयल,केवल किशन गोयल,रामफल गोयल,सुनील गोयल,अजय गोयल,अरुण गोयल,गौतम मित्तल,मुकेश तायल,विनोद जायसवाल,निक्कू तायल,सचिन ,अजय मित्तल,विपुल गोयल,गरीब राम गोयल,रोहित गोयल,रोहित गोयल,शिवम गोयल,अमित गर्ग,आयुष गर्ग,शुभम मित्तल,आकाश मित्तल ,अंकुर सिंघल व अन्य ने आयोजन के दौरान सराहनीय योगदान दिया।


11 घण्टे तक श्याम बाबा के शीश का हुआ श्रृंगार…प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व 11 फरवरी को श्याम बाबा के शीश का श्रृंगार हुआ,यह श्रृंगार जितेंद्र जी महाराज व उनके साथ आये लोगों द्वारा गर्भ गृह में 11 घण्टे की मेहनत के बाद किया गया।देर रात 2 बजे करीब गर्भ गृह के कपाट खुले और भब्य श्रृंगार में बाबा ने सबको दर्शन दिए।यह समय भाव विभोर करने वाला था क्योंकि जैसे ही कपाट खुले मौजूद श्रद्धालु जय कारा करने लगे और भक्ति में लीन हो झूमने लगे।इस दौरान एक सुखद संयोग यह भी था कि 11 घण्टे की मेहनत से बाबा से श्रृंगार हुआ और 11 फरवरी व एकादशी भी थी।
श्याम बाबा की महिमा घर घर तक पहुंच रही-जितेंद्र जी महाराज
श्याम बाबा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान खाटू से आये छत्तीसगढ़ सरकार से राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त जितेंद्र सिंह जी महाराज ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्याम बाबा की अपनी महिमा है क्योंकि वे हारे के सहारे हैं,उनकी महिमा आज घर घर तक पहुंच रही है।शहरों में उनके मंदिर बन रहे हैं जहां श्याम भक्त नियमित संकीर्तन कर रहे हैं,यह जरूरी भी नहीं कि सभी जगह मंदिर बन पाएं लेकिन प्रत्येक भक्त श्याम बाबा की संकीर्तन में शामिल हो,ऐसा हो भी रहा है।प्रतापपुर को लेकर उन्होंने कहा कि यहां श्याम भक्तों भाव सराहनीय है,इनकी इच्छा कई सालों से बाबा का मंदिर बनाने की थी जो अब पूरी हुई है जो भक्तों की भावना और श्याम बाबा की कृपा से सम्भव हो सका है।यहां आने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है जो यहां आने का अवसर मिला,यह जगह भी मेरे परिवार जैसा है,मैं खाटू से जहां जाता हूँ उसे अपना परिवार मानता हूं क्योंकि सभी जगह वही स्नेह मिलता है।
जितेंद्र जी महाराज ने कहा कि श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है,यह स्थान प्रतापपुर नगर भले ही एक छोटा स्थान है लेकिन यहां का श्री श्याम मंडल और उनसे जुड़े कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव से ही बाबा यहां विराजमान हुए हैं।मै यहां उन्हीं के आदेश व निर्ध्दश पर आया हूँ और मुझे जो बाबा के प्रति सा भाव जो यहां देखने को मिला,अब मेरी भी इच्छा है कि मैं प्रतिवर्ष प्रतापपुरा श्री श्याम बाबा के श्रीचरणों में हाजरी लगा सकूं।मैं सभी श्याम प्रेमियों से यह आग्रह भी करता हूँ कि वे पूर्ण समर्पण भाव से बाबा की सेवा करते रहें।प्रेस वार्ता के दौरान श्याम सेवा समिति के मुकेश गोयल ने महाराज जी का परिचय देते हुए मंदिर निर्माण की विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान जयपुर से आमंत्रित मनोज अग्रवाल के साथ श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष रामप्रकाश गोयल,किशोरी गर्ग व अन्य उपस्थित थे।