राजेश सोनी
सूरजपुर. जिले में गुरुकुल विद्या आश्रम स्थापित किया जा रहा है और इसका संचालन विविध शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एक आस जन कल्याण संस्था एवं श्री ओम सबुरी साई वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है.आश्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक निर्धन छात्रों को निःशुल्क शिक्षण, वृद्धजनों हेतू वृद्धाश्रम का भी संचालन सहित निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. संस्था के कार्यशाला पर आयोजित प्रेसवार्ता में संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्विजय दास बैरागी ने बताया अभी ग्रामीण अंचल के महिला स्व सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण, जैविक खाद सहित एल.ई.डी. बल्व निर्माण इकाई स्थापित कर प्रशिक्षण दिए जा रहे है. जिससे लाभ प्राप्त कर रहे है.श्री बैरागी ने बताया कि 12 वीं उतीर्ण छात्रों को डी.सी.ए. एवं स्नातक उत्तीर्ण छात्रों को पी.जी.डी.सी.ए. के साथ रिटेल मार्केटिंग का प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे,जिससे छात्रों को उनकी योग्यता एवं कर्मठता के अनुसार मासिक आय की प्राप्ति रही तो वही ग्राम पंचायतों में अतिगरीब 10 छात्रों को चयनित कर अंग्रेजी एवं गणित की पढ़ाई, अक्षम परिवारों की बेटियों को विवाह की जाएगी. संस्था के कार्यशाला में चेयरमैन-डॉ. आर. के. लाल, वाईस चेयरमैन कृष्ण चन्द तिवारी, मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार साहू, नेशनल हेड मदन मिश्रा सहित संस्था के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
