Devlok News खबर का असर…दूरस्थ क्षेत्र तेलाईपाठ के ग्रामीणों की दूर होगी पेयजल समस्या…. अपर मुख्य सचिव ने अधीक्षण अभियंता को तत्काल राहत हेतु नवीन बोर करने सहित जल जीवन मिशन का कार्य जल्द करने दिए निर्देश…बोरिंग वाहन पहुचां प्रभावित ग्राम में…

पप्पु जायसवाल.
बिहारपुर. जन कल्याण की दिशा में देवलोक न्यूज की खबर का एक बार फिर से असर देखने को मिला. 23 फरवरी को प्रकाशित “शुद्ध पेयजल के लिये मचा हाहाकार….6 माह से गांव का एकमात्र हैडपम्म है खराब… नदी का पानी पी रहे ग्रामीण”…..खबर का तत्काल असर देखने को मिला.. शासन स्तर पर इसे बहुत गंभीरता से लिया गया और अपर मुख्य सचिव द्वारा तत्काल विभाग से जानकारी ली गई. अपर मुख्य सचिव ने अधीक्षण अभियंता को नया बोर करने निर्देश दिया, जिस पर अधीक्षण अभियंता द्वारा आज ही उक्त ग्राम में बोर किये जाने हेतु वाहन है. ए.सी.एस द्वारा यथाशीघ्र बोर कर ग्रामवासियों को राहत देने निर्देश दिया गया कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को भी निर्देशित किया गया. कार्यपालन अभियंता ने बताया कि ग्रामवासियों की उक्त पेयजल और निस्तारी समस्या को दूर करने जलजीवन मिशन से 40.84 लाख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है जिसमे दो नलकूप खनन किया जाएगा और सोलर पंप से प्रत्येक घर मे पानी पहुँचाया जाएगा,जैसे ही सड़क का कार्य पूरा होगा और जैसे ही वाहन के जाने योग्य रास्ता होगा जलजीवन मिशन का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि जिले के ओड़गी विकासखंड के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र के दुर्गम दूरस्थ ग्राम पंचायत रामगढ के आश्रित ग्राम तेलइपाठ में एकमात्र हैंडपम्प के 6 माह से खराब होने पर ग्रामीण 4 किलोमीदर दुर रेडीया नदी का पानी लाकर प्यास बुझा रहे. जिससे ग्रामीण को काफी परेशानियों का सामना करना पड था. इसके अलावा गंाव में शिक्षा,स्वास्थ,विद्युत,सडक सहित आवश्यक मुलभूत सुविधाओ के लिये ग्रामीण की की समस्याओं को अवगत कराया गया था.
रातो रात बनाई सडक…खुदाई करने वाली वाहन पहुची..
देवलोक की टीम के वरिष्ठ सहयोगी पप्पु जायसवाल ने बताया कि आज सुबह की खुदाई वाहने तेलईपाठ के लिये गया हुआ है इसके अलावा हैडपंप लगाने व सुधार करने वाले वाहन सहित कई वाहन व जिला प्रशासन व जनपद के अधिकारी कर्मचारी प्रभावित ग्राम रवाना हुये है. गुरुवार की रात जिला प्रशासन की टीम ने दुर्गम रास्तो को दुरुस्त किया गया था. बहरहाल जिला प्रशासन की जन कल्याण की दिशा में तत्काल पहल को चांदनी बिहारपुर के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है.

प्रकाशित खबरे…