पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी..4 की मौत…घायलों को किया गया रेफर….

सूरजपुर. प्रेमनगर में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 4 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि 8 महिलाएं घायल हैं. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इसमें दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें रायपुर रेफर करने की जा रही है. पूरा मामला प्रेमनगर का है लगभग 30 महिलाएं एक पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिवपुर गांव जा रही थी इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें 8 महिलाएं घायल हो गई हैं और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय लाया गया जहा पर इलाज के दौरान तीन महिलाओं को भी मौत हो गई. अब तक 4 महिलाओं की मौत हो चुकी है वहीं दो महिलाओं की हालत गंभीर बताये जा रहे है फ़िलहाल उन्हें रायपुर रिफर किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेमनगर विधायक खेल साय जिला चिकित्सालय पहुचे. तो वही भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल उनके साथ थलेश्वर साहू, संदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मुकेश साहू, किशन देवांगन, संस्कार अग्रवाल जिला अस्पताल पहुचकर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है और अन्य सभी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.