मानसिक रूप से विक्षिप्त के साथ क्रूरता….प्राइवेट अंग को काटें…

सूरजपुर. कोतवाली थाने के सामने एक दुकान के समीप रहने वाला मानसिक विक्षिप्त के साथ क्रूरता पूर्ण व्यवहार करने का मामला सामने आया है. एक अधेड़ मानसिक रोगी के साथ अप्राकृतिक कृत्य की घटना से लोग हैरान है इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है दूसरी ओर कुछ पत्रकारों ने पीड़ित को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.बताया गया है कि नगर में लंबे समय से एक मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति या कहे पागल अपना जीवन यापन इधर उधर से मांग कर करता है.उक्त अधेड़ कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित दुकान के समीप डेरा जमाए रहता है.लेकिन आज सुबह कुछ लोगो ने उसके गुप्तांगों में चोट के निशान देख कर उसे पहले अस्पताल में भर्ती कराया है.पतासाजी में यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की कोशिश की गई है इस आशंका पर थाने में तहरीर दी गई है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पता करने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ क्या घटना हुई है पर हैरान करने वाली इस घटना की जानकारी पर लोग हतप्रभ है उक्त पीड़ित को अस्पताल तक पहुचाने में नगर के पत्रकार आमिर खान,विष्णु कसेरा,अंकित सोनी आदि का सक्रिय योगदान रहा है.