राजेश सोनी.
सूरजपुर. जिले के कलेक्टर डा0गौरव कुमार सिह नवयुवक छात्र-छात्राओ के बीच जाकर भविष्य सवारने का ज्ञान दे रहे है तो उनके मातहत अधिकारी कर्मचारी रोज नया नया कारनामा कर उनकी साख पर बटटा लगा रहे है. इन दिनो अधिकारी कर्मचारी शराब के नशे में मद मस्त है आये दिन नये नये गुल खिलाने में लगे हुये है. स्कुल के शिक्षक, पटवारी, तहसीलदार सहित कई अधिकारी कर्मचारियों के कई मामले सामने आ चुके है फिलहाल में प्रतीक जायसवाल तहसीलदार सुर्खियों में बने हुए है 24 फरवरी को वे मद मस्त एक होटल में गाडी चढा दी थी जिससे होटल का नुकसान पहुचा ही था इसके अलावा बेजुबान गाय को भी चोटे आई और उसके दोनो पैर टुट गये थे. हालाकि साहब होटल कारोबारी को क्षतिपुर्ति कर मामले को दबा दिया जैसा की वे अपने कार्यालय में करते आ रहे. लेकिन बात निकली है तो दुर तलब जायेगी ही. प्रतापपुर जाने से यहाँ भी मद मस्त रहे और लोगो से उलझ भी गये थे. अलबत्ता लतम जुतम खाने की नौबत बन ही गया था लेकिन किसी तरह वे बचे और उनका स्थानांतरण प्रतापपुर होने पर वे चले गये. लेकिन वहा अपने कार्यकलाप में सुधार ना कर सुर्खियों में बने हुये है.
रिश्वतखोरी भष्ट्राचार में डुबे अधिकारी
जिले में रिश्वतखोरी भष्ट्राचार चरम सीमा में है तो वही अधिकारी कर्मचारी मदमस्त है. बिना चढावे के काम होता नही. तो वही दुसरी ओर उच्चअधिकारी ज्ञान पे ज्ञान दे रहे. इनका दोहरा रवैआ की चर्चा आम से खास हो गया है.
