पप्पु जायसवाल
बिहारपुर. कुये से पंप लगाकर पानी निकालने के दौरान करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत. घटना ग्राम देवढी गांव की है जहा के रामसुरत सिह 37 वर्ष घर के कुये में पंप लगाकर पानी निकाल रहा था. पंप में खराबी आने पंप को सुधारने लगा उसी दौरान वह विद्युत करेेट की चपेट आ गया जिससे गंभीर रुप से घायल हो गया. परिजनो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बिहारपुर ले गये लेकिन अत्यंत गंभीर होने पर उसे मध्यप्रदेश के बैढन ले जाया गया लेेकिन तब तक रामसुरत की मौत हो चुकी थी. बहरहाल पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को परिजनों को सौप दिया है.