साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित…

सूरजपुर. 20 मार्च को प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महान नदी बगड़ा में एक महिला की डुबने की सूचना पर 8 ग्रामीणों ने नदी में डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस का सहयोग करते हुए बेहतर सूझबूझ व कड़ी मेहनत कर महिला के शव का ढुढ़ निकाला, इस साहस भरे कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया है. डुबे महिला की तलाशी अभियान में पुलिस को सहयोग करने, बेहतर सूझबूझ व साहस दिखाते हुए नदी के खोह से महिला के शव को बाहर निकालने पर आज पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने ग्राम बगड़ा निवासी तैराक पहलवान कंवर, तिरपाल राम, श्यामलाल कंवर, बाबुलाल, नान्हू राम, रामसाय, नारायण प्रसाद एवं फतेलाल कंवर को इस साहस भरे कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.