पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार श्री दुबे के सड़क हादसे में मृत परिजनों को दी श्रद्धांजलि

पप्पू जायसवाल

बिहारपुर.  विगत दिनों सड़क हादसे में जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे की माताश्री, पत्नी व युवा पुत्र के दुखद निधन पर दुख व्यक्त करते हुए बिहारपुर ब्लाक के पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है आज जन संवाद भवन में बिहारपुर ब्लाक के पत्रकारों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.इस दौरान मौजूद पत्रकारों ने श्री दुबे की माता श्रीमती मानमती दुबे, पत्नी श्रीमती देवरूपी दुबे, व पुत्र नवीन दुबे को दो मिनट का मौन धारण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दुर्घटना में घायल वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे के शीघ्र स्वास्थ लाभ की ईश्वर से कामना की गई. ज्ञात हो कि श्री दुबे बीते शनिवार को अपनी माताश्री, पत्नी व पुत्र के साथ उत्तरप्रदेश परिवारिक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान हुए सड़क हादसे में उनकी माताश्री पत्नी व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में श्री दुबे खुद गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका उपचार अम्बिकापुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान पप्पू जायसवाल, रमेश गुप्ता, जगरनाथ सोनी, अशोक जायसवाल,कार्तिकेय गुप्ता, बृजेश अग्रहरी,सुरेश कुमार,मुकेश सिंह,आनंद जायसवाल,कमल साय, राजेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद रहे.