सरगुजा. बरियों में संचालित क्रेशर में लगभग 2 साल पहले एक युवक की कट कर हुई मौत के मामले में आज अजजा आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जांच में पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सभी के बयान दर्ज किए.पूरा मामला साल 2020 का है शिव नारायण की जून महीने में बरियों में संचालित क्रेशर मशीन में कटने से उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल किया था हलाकि मृतक के परिजनों ने इसमें हत्या का आरोप लगाया था और एसपी,आई जी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत भी की थी लेकिन वहा से निराश मिलने पर परिजनों ने अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत दर्ज कराये थे. आज अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भानु प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे और मृतक के परिजन से मुलाकात कर बयान भी दर्ज किए. अजजा आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे शासन को अवगत कराया जाएगा और अगर इसमें कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए भी अनुशंसा की जाएगी।