पप्पू जायसवाल
बिहारपुर. महुली हाई स्कूल में आज सरस्वती साइकिल योजना के तहत 32 बालिकाओं एवं 2पन्डो जनजाति बालक को नि:शुल्क साइकिल वितरण किया गया. हाई स्कूल में अध्ययन में बालिकाओं के लिए दूरी बाधक बनी हुई थी आज सरस्वती साइकिल योजना के तहत यहाँ के छात्र-छात्राओ सायकल वितरण कर घर से स्कूल की दूरी को कम कर दिया है. जिससे वे स्कुल में नियमित रूप से समयानुसार पहुच सके. शासकीय हाई स्कूल महुली में सायकल वितरण के दौरान विधायक प्रतिनिधि ब्रह्मदेव जायसवाल व SMDC अध्यक्ष एव्ं सदस्यों के साथ सरपंच, पालक सहित प्राचार्य रामशरण प्रजापति व शिक्षक उपस्थित रहे.