सरजपुर.जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई में पेस सेटिंग कार्यक्रम के अर्न्तगत कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें शिक्षक प्रमेन्द्र सिंह, रमेश साहू एवं छात्रा अनुग्रह एक्का द्वारा लोगों को कोविड- 19 महामारी से बचाव हेतु मास्क लगाने, हाथ धोने एवं समय-समय पर सेनेटाइजर के प्रयोग और टीकाकरण के साथ सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया, कला शिक्षक मनोज श्रीवास्तव के द्वारा बनाये गए मनमोहक चित्र कोविड-19 से बचाव की जानकारी दे रहा था.विद्यालय परिवार द्वारा लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर वितरित कर संस्थाओं और दुकानदारों से कोविड व्यवहारों का पालन,शारीरिक दूरी छह फीट रखना, साबुन से हाथ धोना और भीड़-भाड़ वाली जगह से बचने के लिये अपील कर कोरोना मुक्त होने के लिये लोगो से कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किये. इस दौरान प्राचार्य एस. प्रसाद, शिक्षक डी.पी.देवांगन, सतराम, श्रीमती पारूल, कुलदीप द्विवेदी,बलबीर सिंह,पंचायत सचिव शिवनारायण यादव मौजूद रहे.