सडक दुर्घटना में आरक्षक की हुई मौत…..

सूरजपुर. एनएच 43 केशवनगर के पास सडक दुर्घटना में आरक्षक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक का नाम लक्ष्मण निकुंज 40 वर्ष बिश्रामपुर से स्कुटी से सूरजपुर जा रहा था. एनएच 43 से लगे गांव केशवनगर के पास विपरित दिशा से विद्युत पोल लोड ट्रक आ रही थी और वाहन अनियंत्रित होकर टकरा गई जिससे आरक्षक के सर में गभीर चोट आई हालाकि उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई. आरक्षक की मौत पर पुलिस महकमा में शोक की लहर छा गई है.