प्रसिद्ध कुदरगढ़ धाम में कुदरगढ़ महोत्सव….कल से होगा महोत्सव का आगाज…देश के महशूर कवि करेगे शिरकत…

राजेश सोनी

सूरजपुर. जिले के प्रसिद्ध कुदरगढ़ धाम में कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारी की जा रही है जिसका आगाज कल से होगा. कुदरगढ़ में 3 दिन का महोत्सव 6 तारीख से शुरू होगा जिस का समापन 8 को होगा. कुदरगढ़ महोत्सव में स्थानीय लोक संस्कृति के साथ प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मौका मिलेगा. जिले में पहली बार हो रहे महोत्सव को लेकर स्थानीय लोगों भी उत्साह है खासकर 7 तारीख को होने वाले कवि सम्मेलन को लेकर लोग उत्साहित हैं. कवि सम्मेलन में स्थानीय कवियों के साथ-साथ देश भर के कई ख्याति प्राप्त कवि शिरकत करेगे. महोत्सव को लेकर जिले के कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने बताया कि इस नवरात्र में महोत्सव का शुभारंभ किया जा रहा है जो कि 3 दिनों तक चलेगा आयोजन शाम को 6:00 बजे से शुरू किया जाएगा इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है।

स्थानीय कलाकारों के साथ नामचीन कलाकार लगायेंगे चार चांद..
कुदरगढ़ महोत्सव में 6 अप्रैल को मानसगायन प्रतियोगिता, म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुति, छत्तीसगढ़ी लोक गायक पद्मश्री अनुज शर्मा द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति, 7 अप्रैल को कला केन्द्र सूरजपुर की प्रस्तुति, पारंपरिक रैम्प वाक, कवि समेलन (पद्मश्री सुनील जोगी, दिनेश रघुवंशी, दिनेश दीगज, अंकिता सिंह, अमन, अक्षर, गजेंद्र, प्रियांशु, बलजीत कौर, पद्मलोचन मुंहफट, श्याम कश्यप बेचौन, इसी प्रकार 8 अप्रैल को शिव तांडव एवं लेजर लाइट शो, छत्तीसगढ़ी लोक गायक स्तुति जायसवाल एवं संजय सुरीला द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।
कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियों का जायजा
आज  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने मां कुदरगढ़ी महोत्सव का जायजा लिया। जहां उन्होंने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधि, मीडिया, अधिकारी, कर्मचारी एवं आम जनता के लिए बैठक व्यवस्था के लिए पर्याप्त कुर्सियां उपलब्ध कर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिया है।कलेक्टर डॉ. सिंह ने पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था का अवलोकन कर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं उन्होंने गर्मी मौसम को देखते हुए सभी स्थलों पर पानी की पियाऊ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, एसडीओपी श्रीमती गीता वाधवानी, ट्रस्ट अध्यक्ष भुवन भास्कर सिंह, ट्रस्ट के सदस्य, प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।