Human Trafficking…फरार आरोपी गिरफ्तार…गर्भवती महिला को डेढ लाख में ख़रीदा था…..

पप्पू जायसवाल

बिहारपुर.जिले के दुरस्थ चांदनी बिहारपुर क्षेत्र में मानव तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है ऐसे सरकारी मुलाजिम भी शामिल है जो मैदानी स्तर पर तैनात है वे इसको भी धंधा बना डाला है और भोले भाले ग्रामीणों को सब्जबाग दिखा कर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती पंडो जनजाति की युवती को लाखों रुपये में बेचा गया. दरिंदों ने उसकी अस्मत लूटी. मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने पति पत्नी समेत 3 लोगो पर अपराध दर्ज कर पति पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तो वही तीसरा फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है-  पुरा मामला बिहारपुर चांदनी क्षेत्र का है जहा 21 वर्षीय गर्भवती युवती को महुली निवासी श्यामा बाई ने दुनिया की ऐशो आराम दिलाने का सब्ज बाग दिखाया और अपने पति सागर सिह के सहयोग से उसे मध्यप्रदेश के राजगढ के गांव में प्रेमतवंर से डेढ लाख में बेच दिया. दो महीने के प्रताडना के दौरान पडित युवती वहा से भागकर रतन सिह के घर पहुची और वहा से अपने घर पहुचकर अपने पति को घटना की जानकारी बताने पर चांदनी पुलिस ने पति पत्नी समेत 3 लोगो पर धारा 370,376 के तहत अपराध दर्ज किया है जिसमें गुरु घासीदास राष्ट्रीय उधान परिक्षेत्र महुली के बीट गार्ड सागर सिह, श्यामा बाई जासवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एक आरोपी प्रेम सिंह तंवर ग्राम जोलपा, थाना पनवाड़ जिला झालवाड़ा राजस्थान में घेराबंदी कर पकड़ा और ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त कर थाना चांदनी लाया और विधिवत् गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है- पुलिस की कार्यवाही में एएसआई आर.डी.सिंह, आरक्षक रविराज पाण्डेय, राजकुमार आर्मो, अनिल कुमार, युवराज यादव, रौशन सिंह सक्रिय रहे।