मोटरसाइकिल गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार

दुर्ग.पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है पुलिस को जानकारी मिली कि तीनों ही आरोपी मोटरसाइकिल चोरी कर उसे मॉडिफाइड कर दिया करते थे जिससे उसकी पहचान छिप जाए आरोपियों की तलाश के लिए बॉम्बे आवास में मोहन नगर टीम को रवाना कर संदेहियो को घेराबंदी कर पकड़ कर नेवई थाना लाकर पूछताछ की गई जो दुर्ग भिलाई चरोदा पाटन पद्मनाभपुर देवरी क्षेत्र अमलेश्वर तथा सरायपाली से कुल 17 नग मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किए हैं आरोपियों द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को माया नगर रूआबांधा ताल पुरी पारिजात बिल्डिंग के नीचे तथा बॉम्बे आवास उरला दुर्ग में छिपाकर रखना बताने पर आरोपियों के निशानदेही पर 17 नग मोटरसाइकिल जप्त किया गया है व आरोपियों को थाना नेवई के चार मामले तथा पद्मनाभ पुर के एक मामले में एवं अन्य 12 मोटरसाइकिलों को धारा 41 1+4/ 379 भारतीय दंड विधान में विधिवत गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड तैयार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है