पहले शराब पिलाई और की गैंग रेप..2 गिरफ्तार एक फरार..

सूरजपुर में नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया जिसमे 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है तो वही एक आरोपी फरार है. पूरा मामला नगर वार्ड क्रमांक 01 गोपालपुर का है..बीती रात महगंवा निवासी मो. इस्तखार और उसके दो दोस्त विजय दुबे तथा अमन गिरी ने मिलकर किशोरी को बहलाया-फुसलाया कर अपने साथ घुमाने ले गये. किशोरी को शराब भी पिलायी और जब वह नशे में हो गई तो तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म कर भाग गए.. युवती बेहोशी की हालत में वहीं पड़ी रही. स्थानीय लोगों ने युवती हालत देखकर सूचना पुलिस को देने पर कोतवाली थाने में तीनों युवकों के खिलाफ धारा 376 व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज 3 आरोपियों में 2 को गिरफ्तार किया है एक आरोपी फरार है पुलिस जिसकी पतासाजी में लगी हुई है.