विद्युत संविदा कर्मचारियों ने भूपेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला…

रायगढ़.छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने प्रदेश सरकार पर हल्ला बोल दिया। आज पूरे प्रदेश भर के जिले में छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले कलेक्टोरेट का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ की रायगढ़ इकाई ने भी अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । बता दें कि आज शहर के सिग्नल चौक से रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में संविदा कर्मचारी संघ के लोग उपस्थित थे, साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी रैली में शामिल होकर समर्थन दिया। रैली के दौरान संविदा कर्मचारी हाथों में बैनर लेकर नारे बाजी करते देखे गए। सिग्नल चौक से निकली रैली कलेक्टोरेट पहुंची और कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया। इस दौरान पुलिस के जवान भी तैनात रहे। विद्युत संविदा कर्मचारी संघ की मांग है कि पॉवर कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों को लाइन परिचारक के रिक्त पदों पर नियमित किया जाए और पॉवर कंपनी में सेवा कार्य के दौरान समस्त शहीद विद्युत संविदा कर्मचारियो के परिजनों में से किसी एक सदस्य को तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति के साथ मुआवजा राशि दी जाए। विद्युत संविदा संघ ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द मांग पूरी नही होती है तो वे आगे उग्र आंदोलन करेंगे।