धोखाधड़ी… दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर करा लिया ज्यादा भूमि की रजिस्ट्री….?

सूरजपुर प्रतापपुर. दस्तावेजों से छेड़छाड़ कर रजिस्ट्री कराने की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा से प्रतापपुर खोरमा के ग्रामीणों ने करते हुए आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है पुलिस महानिरीक्षक को दिये शिकायत में बताया है कि उनके स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 108/1 रकबा 0.29 हे0 भूमि ग्राम खोरमा तहसील प्रतापपुर जिला सूरजपुर में है जिसमें से आवेदक ने अनावेदक विनोद जायसवाल को रकबा 0.16 हे0 भूमि का विक्रय किये जाने हेतु तहसीलदार प्रतापपुर से प्रतिहस्ताक्षरित कराया गया था तथा उक्त दस्तावेज में स्पष्ट रूप से भूमि विक्रय हेतु प्लाट नम्बर 108/1 से 0.16 हे0 रकबा विक्रय हेतु अंकित है पर प्रतिहस्ताक्षर के दस्तावेज के विवरण में अनावेदक के द्वारा 0.16 हे0 को काट छॉट कर 0.25 हे0 परिवर्तित कर दिया गया और आवेदक को धोखे में रखकर दिनांक 16.12.2021 को आवेदक से ज्यादा भूमि की रजिस्टी करा लिया है जिसमें लघु हस्ताक्षर भी नहीं है.पीड़ित ने आरोप लगाया है की वह अशिक्षित एवं वृदध व्यक्ति है जिसका लाभ उठाकर उसे शराब पिलाकर छलकपट करते हुए रजिस्ट्री के दस्तावेज में कूटरचना कर धोखे से अवैध रजिस्ट्री कराया गया है. पीड़ित के पुत्र बृजलाल ने दिनांक 14 जनवरी 2022 को विक्रय पत्र की नकल निकालने पर कूटरचना छल करने की जानकारी मिली. जिसकी शिकायत थाने में किया साथ ही शपथ पत्र भी दिया.लेकिन आरोपी उलटे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर दबाव बनाकर सिकायत के खिलाप नोटरी कराकर समझौता के लिए थाने में शपथ पत्र पेश किया है रहे. बहरहाल पीडित ने पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है .कलेक्टर एवं तहसीलदार प्रतापपुर प्रतीक जायसवाल से फर्जी तरीके से चौहदी में अंकित जमीन को काट छांट कर अनावेदक द्वारा ज्यादा विक्रय कर लेने के खिलाप नामांतरण पर रोक लगाने की माँग आवेदक गण द्वारा की गई है

डरा धमकाकर पेश किया गया शपथ पत्र

आवेदकगण ने बताया कि हमलोगों के द्वारा पुलिस अधीक्षक के पास सूरजपुर में सिकायत की गई थी जिसकी जाँच में लगा शपथ विनोद जायसवाल द्वारा डरा धमकाकर बनवाया गया है पुलिस महानिरीक्षक एव कलेक्टर सूरजपुर को दिए गए आवेदन में आवेदकगण ने बताया कि विनोद जायसवाल द्वारा हमलोगों को जान का भी खतरा है अनावेदक अपनी राजनैतिक पकड़ का हवाला देकर हमेशा हमलोगों को धमकाता रहता है जिससे हमलोग भयभीत है

फ़ोटो में चौहदी में किया गया काट छाट ऊपर में अंकित 16 आरे नीचे ओवरराइटिंग कर 25 आरे बनाया गया

क्लेक्टर एवम तहसीलदार को आवेदन देकर नामान्तरण निरस्त करने की माँग

आवेदक द्वारा क्लेक्टर सूरजपुर एवम तहसीलदार प्रतापपुर प्रतीक जायसवाल को आवेदन देकर चौहदी में अंकित जमीन में काट छाट कर अधिक जमीन रजिस्टरी कराकर पैसा न मिलने के खिलाप नामान्तरण पर रोक लगाने की माँग की है

अनावेदक पूर्व में भी कर चुका है ऐसा काम

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनावेदक विनोद जायसवाल द्वारा लोगो की जमीन रजिस्टरी फर्जी तरीके से कराना रकबा बढ़ाना रजिस्टरी कराकर पैसा न देना अनावेदक के लिए आम बात है गरीब एवम अनपढ़ लोगो के साथ पहले भी कई बार ऐसा कर चुका है जिसकी शिकायत पहले भी कई बार भी हो चुकी है पर आज तक कार्यवाही न होने से अनावेदक के हौसले बुलंद है

*बैंक से नही हुआ आवेदक व अनावेदक के खाते में कोई ट्रांजेक्शन*

फ़ोटो में ग्रामीण बैंक प्रतापपुर अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी

अनावेदक द्वारा जमीन रजिस्ट्री के समय ग्रामीणों बैंक प्रतापपुर से अपने बैंक एकाउंट नंबर 7012695953 से आवेदक को 150000 देने की बात का को रजिस्ट्री के पूर्व देने की बात का उल्लेख रजिस्ट्री में किया गया है पर जब आवेदक द्वारा अपने बैंक एकाउंट की जाँच कराई गयी तो न ही आवेदक बैंक एकाउंट में पैसा आया है और न ही अनावेदक के बैंक एकाउंट से आवेदक आनंद राम के कोई ट्रांजेक्शन हुआ है जिसकी शिकायत ग्रामीण बैंक प्रतापपुर में आवेदक द्वारा की गई इसमें ग्रामीण बैंक अधिकारी द्वारा साफ तौर पर लिख कर दिया गया की यह अकाउंट भवानी जनरल स्टोर्स प्रतापपुर का है इसमें से आनंदराम के अकाउंट में कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है

आवेदक द्वारा प्रतापपुर थाने में की गई शिकायत बैंक अकाउंट में नहीं आया पैसा

आवेदक आनंदराम ने बताया कि विनोद जiयसवाल द्वारा मुझे रजिस्ट्रार के सामने बताया गया था एवम रजिस्ट्री में लिखा हुआ है कि आपके खाते में 150000 इस खाते। क्रमांक 7012695953 से दे चुका हूं। मेरे द्वारा बैंक खाते में चेक कराने पर पता चला कि मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है जिसकी लिखित शिकायत में प्रतापपुर थाने में किया हूँ

हल्का पटवारी सुमंतधर दुबे मेरे द्वारा 40 डिसमिल का ही चौहदी बनाया गया और न ही कोई काट छाट किया गया है

तहसीलदार प्रतीक जायसवाल मुझे सिकायत मिली है चौहदी के काट छाट व पैसा न मिलने की देख कर कार्यवाह कराता हु

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक मैनेजर प्रतापपुर राहुल मेरे द्वारा आनंद को लिखित में जानकारी दे दी गयी है आनंद राम के खाते में कोई पैसा क्रेडिट नही हुआ है