सरपंच की गुंडागर्दी..गरीब का आशियाना तोड़ा..हुआ बेघर


सूरजपुर. जिले में गजब की गुंडागर्दी मची हुई है. खाखी,अपराधियो,माफियाओं के बाद जनप्रतिनिधियों की दबंगई आसमान में है गांव के सरपंच साथियों के साथ बलपूर्वक गरीब का घर ढहा रहे. कुछ ऐसा ही नगर सीमा के समीपस्थ गांव सुंदरपुर में देखने को मिला. कलेक्टर को दिए आवेदन में बताया गया गांव का सरपंच आपसी द्वेष वश उससे दुश्मनी निकाल रहा, पीड़ित कन्हैया लाल बसोर कि स्वामित्व एवं आधिपत्य की भूमि खसरा नंबर 100/2 स्थित ग्राम सुन्दरपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर का निर्माण किया था इसके पूर्व में उसका परिवार विगत 50 वर्षों से भूमि पर निवासरत था. गांव का सरपंच हेम सिंह पुरुषोत्तम, कपिल, विजय सिंह के द्वारा मिलकर समाज के लिए देवल्ला निर्माण करने के नाम पर उसका घर को तोड़ दिया है पीड़ित ने बताया कि वह सरपंच को चुनाव में वोट नहीं दिया था जिसके बाद से वह विगत 3 वर्ष से मुझे व मेरे परिवार को परेशान कर रहा है उसके द्वारा मां का पेंशन भी रोक दिया और अब वह उसके आशियाने को उजाड़ दिया है.सरपंच की गुंडागर्दी..गरीब का आशियाना तोड़ा..हुआ बेघरदिए आवेदन में बताया की वह किसी तरह खेती-किसानी करके अपना जीवन यापन करता है अब उसके घर तोड़ दोये जाने पर मानसिक व आर्थिक रूप से टूट गया है फिलहाल उसने पुलिस चौकी बसदेई सहित कलेक्टर शिकायत कर सरपंच व उसके साथियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है.