क्षेत्र कि समस्याओं को दूर करने सभी गांवों का दौरा कर रहे – मरावी

सचिन तायल
प्रतापपुर मुख्यमंत्री ने अपने सुरजपुर दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी सिंह मरावी को अपने साथ हेलिकॉप्टर में बैठाया था। उसी दौरान उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा था कि आपका प्रतापपुर क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है इसके विकास के लिए आप गोठानों पर विशेष ध्यान दें तथा साथ ही क्षेत्र के स्व सहायता समूहों के उत्थान हेतु उन्हें पूरी मदद दें व आंगनबाड़ी केंद्रों व उचित मूल्य दुकानों का प्रतिदिन निरीक्षण करें अगर इस कार्य में कोई भी समस्या आती है तो शासन द्वारा आपको पूरी मदद दी जाएगी। इसी के बाद से जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने प्रतिनिधि व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिवभजन सिंह मरावी को मंगलवार को क्षेत्र के दौरे पर भेजा जहां उन्होंने डांड़करवां, पहाड़करवां, बरपटिया जैसे ग्रामों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया उन्होंने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहियों को समय पर राशन मिलना चाहिए इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने गोठानों का निरीक्षण कर सचिव व सरपंच से कहा कि गोठानों को हरा भरा रखने व उनमें विभिन्न प्रकार कि सब्जियां उगाने हेतु सभी उपाए करें जिससे आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों कि आमदनी बढ़ सके तथा उन्होंने स्व सहायता समूह कि महिलाओं से मिलकर उनसे कहा कि आप लोग क्षेत्र का विकास करने हेतु पूरे आत्मविश्वास के साथ कार्य करें एवं क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभाएं तथा उन्होंने ग्रामीणों को अपना संपर्क नंबर देते हुए कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार कि कोई समस्या आती है तो तत्काल संपर्क करें आपकी समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, विजय कुशवाहा, राजकुमार राजबली, संपत व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी केंद्रों का भी किया निरीक्षण मरावी द्वारा क‌ई गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि क‌ई जगहों से शिकायतें मिली हैं कि कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं को विटामिन युक्त सूखा भोजन समय पर नहीं दिया जाता है जिसके कारण उन्हें पोषक तत्व नहीं मिल पा रहे हैं जबकि शासन कि योजनानुसार छेत्र को कुपोषण मुक्त करने हेतु आप लोगों को नियुक्त किया गया है मगर आप लोग अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि आप लोग सुधर जाएं अगर अब भविष्य में इस तरह कि कोई भी शिकायत मिली तो इस मुद्दे को जिला पंचायत कि सामान्य सभा उठाकर आप लोगों पर कड़ी कार्रवाई कि मांग की जाएगी। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को समय पर विटामिन युक्त सूखा भोजन देने कि बात कही।