सचिन तायल

प्रतापपुर शुक्रवार कि शाम विकासखंड प्रतापपुर में तेज बारिश के दौरान तूफ़ान ने अपना कहर बरपाते हुए ग्राम पंचायत चंद्रेली के खुटहनपारा में एक ग्रामीण समल साय पिता बीरसाय के पूरे घर को लील लिया। ग्रामीण का मकान तूफ़ान कि मार से बुरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है मकान कि खपरैल, बांस व बल्ली सभी उजड़ गए हैं ग्रामीण ने किसी तरह से तूफ़ान के कहर से अपनी, परिवार तथा अपने मवेशियों कि जान बचाई तूफ़ान से मकान में रखी खाघ सामग्री भी बरबाद हो चुकी है जिसके कारण ग्रामीण के समक्ष रहने कि व्यवस्था के साथ-साथ पेट भरने का भी संकट खड़ा हो गया है। इस तूफ़ान से ग्रामीण को भारी आर्थिक नुक़सान पहुंचा है। वहीं ग्राम पंचायत जजावल में भी तूफ़ान ने अपना कहर बरपाया है। तेज तूफ़ान के कारण जजावल के उप स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगा शेड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
खबर मिलते ही पटवारी को लेकर पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष -जगत लाल आयाम
तेज आंधी तूफान से ग्राम पंचायत चंद्रेली निवासी समल साय पिता बीरसाय के मकान की गिरने की सूचना मिलते ही जनपद पंचायत अध्यक्ष जगत लाल आयाम क्षेत्र के पटवारी को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे जहां पटवारी ने नुकसान का पंचनामा कर तत्काल आरबीसी 6-4 का प्रकरण बनाया व प्रकरण कि स्वीकृति हेतु जांच प्रतिवेदन बनाकर तहसीलदार प्रतापपुर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया है। जनपद अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया है
