सूरजपुर- प्रदेश भाजपा के आह्वान पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के अघोषित आपातकाल लगाकर धरना प्रदर्शन से विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों को वंचित करने तथा 10 हजार से अधिक महिलाओं से रेडी टू ईट का काम छिनकर ठेकेदार को देने एवं युवाओं, बेरोजगारों के साथ छलावा करने सहित कई मुद्दों को लेकर जिला भाजपा कल 16मई को कलेक्ट्रेट घेराव कर जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार कानून लादकर लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करना चाह रही है आज पूरा प्रदेश जब भूपेश सरकार के तानाशाही से त्रस्त होकर युवा महिला बेरोजगार कर्मचारी आंदोलन रत है तो सरकार उनके आवाज को दबाने काला कानून ला रही है| इस आंदोलन मे पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ,रजनी त्रिपाठी, परमेश्वरी राजवाड़े ,भीमसेन अग्रवाल, अजय गोयल, रामकृपाल साहू सहित जिले भर के तमाम बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे| कार्यक्रम को सफल बनाने सभी कार्यकर्ताओं को जवाबदारी सौंपी गई है भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्ष व मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होने की अपील कीी.