कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में हुआ समर कैंप का ,,,,

सचिन तायल


प्रतापपुर रविवार को शासकीय कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विघालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली ग्रामीण क्षेत्रों कि बालिकाओं ने प्रशिक्षण उपरांत स्वयं द्वारा बनाई गई विभिन्न कला-कृतियों जिनमें चित्रकला, सिलाई बुनाई, कढ़ाई, पायदान, गुलदस्ता, क्राफ्ट, झालर व दरवाजे के पर्दे आदि का प्रदर्शन किया। कैंप में बालिकाओं को ताइक्वांडो, कबड्डी, खोखो, डांस, संगीत, योगाभ्यास, ब्यूटी तथा कंम्पयूटर द्वारा गणित और अंग्रेजी विषयों का भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री शिवभजन सिंह मरावी ने बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप लोग पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें तथा जिन क्षेत्रों में आपकी रुचि है उन्हीं क्षेत्रों का चुनाव कर क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में शाला प्रबन्ध समिति अध्यक्ष मंनेत्री पिहुप, कांग्रेस सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन मिश्रा, लालू खान तथा बालिकाओं के अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता विद्यालय कि अधीक्षिका देवमन सिंह व बीआरसी रमेश शरण सिंह ने की। कार्यक्रम के आरंभ में बालिकाओं ने मुख्य अतिथि का स्वयं द्वारा निर्मित मास्क व दरवाजे पर लगाने वाली झालर भेंटकर स्वागत किया।