सेवा निवृत्त होने पर सचिव को दी गई जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सचिव संघ ने—?

सचिन तायल

प्रतापपुर /जनपद पंचायत प्रतापपुर की ग्राम पंचायत पलढा में सचिव पद पर पदस्थ रहे गोविंद प्रसाद गुप्ता के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को जनपद पंचायत के सभागार में विदाई समारोह का आयोजन जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव के उपस्थिति मे किया गया।
सेवानिवृत्त सचिव को साल श्रीफल भेंटकर संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम और उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने कहा श्री गुप्ता से सेवाकाल समाप्ति के बाद जनभागीदारी व सामाजिक कार्य में लगे रहने की अपेक्षा की वही सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्यों में सहयोग करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जिसान खान ने किया। सेवानिवृत्त सचिव गोविंद प्रसाद गुप्ता ने संक्षिप्त उदबोधन में कहा कि मेरे मन में युवाकाल से ही पंचायत विभाग में काम करने की इच्छा थी अंतिम सांस तक लोगों के काम आने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत के सभी कर्मचारी परमानंद सिह अखलेश कुशवाहा राजु सिन्हा सचिव संघ के गिरीजा सोनी नरेश तिग्गा संजय गुप्ता मनु गुप्ता आरीफ ईराकी बशीर खान नरेन्द्र चक्रधारी देवसाय हरी कुशवाहा राममुरत सुखराम जगबंधन गोपाल सिह तपेश्वरी पोलिना तिग्गा उर्मिला संकाय सदस्य जिवन तिग्गा जितु यादव सहीत सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे