सूरजपुर. भैयाथान ब्लाक के खैरी में घटिया पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय शिकायत की है. ग्रामीणों ने बताया कि भैयाथान जनपद के माध्यम से ग्राम खैरी में लगभग 50 लाख रूपये की लागत से पुल निर्माण किया जा रहा, जो बेहद घटिया स्तर का बन रहा. ग्रामीणों के साथ आये सीताराम भास्कर ने बताया कि निर्माणाधीन पुल में जमकर भृष्टचार किया जा रहा है, गुणवत्ताविहीन बनाये जा रहे है.पूर्व में पड़ोस गांव के लांजित, खोरमल में पुल बनाया गया था वह बरसात के पानी में बह गया था.ग्रामीणों को डर है कि उनके गांव में बेहद घटिया सामग्री स्तर का बनने वाला पुल आने वाला बरसात में बह न जाये. बहरहाल ग्रामीणों ने कलेक्टर की ज्ञापन सौप कर निर्माणाधीन पुल की जांच कर गुणवत्ता युक्त निर्माण कार्य कराने की गुहार लगाई है.