राजेश सोनी
सरगुजा. कभी हरामखोर तो कभी चुतिया….तो कभी ओ लडकी नेतागिरी कर रही….अब यह शब्द अधिकारियों सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रिय शब्द बन गये है. जो जितना ओहदेदार पद में है वह उतना बडा सुतियापा करने में लगे हुये है वैसे भी इन अधिकारियों को कुछ विशेष प्रकार की शिक्षा मिली है जो इस तरह के अप्रिय शब्द का इस्तेमाल करने में अपनी शान समझने लगे है. पहले एक प्रदेश का मुख्यमंत्री, फिर कोरिया जिले में चुतिया शब्द सुर्खियो में रहा अब सरगुजा में यह शब्द शोसल मिडिया में सुर्खिया बटोर रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे है. वायरल विडियो में सरगुजा जिले के महिला अपर कलेक्टर खूब वाहवाही बटोर रही है वे नर्मदापुर आत्मानंद विद्यालय के एडमिशन काउंसलिंग में पहुंची थीं. वहा पर उन्होने अपना उच्च शिक्षा संस्कार का परिचय देते प्रार्चाय को चुतिया तक कह डाली. जैसे ही मैडम का विडियो वायरल हुआ लोगो को समझते देर नही लगी आज कल के अधिकारियों में कौन सा नशा छाया हुआ है. यह उनकी गलती नहीं है इस समय जो दौर चल रहा है उसमें सभी के बोल बिगड़े हुए हैं. कई ऐसे बिगड़े बोल के उदाहरण आ चुके हैं जो यह बताते हैं कि किसी की भी जबान पर लगाम नहीं है, अपर कलेक्टर के बिगड़े बोल के बाद सभी को उन लोगों के भी बिगड़े बोल सुनाई देने लगे हैं जो खबरों की सुर्खियां बन चुके हैं, संभाग के कई जिलों के अधिकारी कर्मचारी के बिगड़े बोल की बातें सामने आ चुकी हैं कुछ महीने पहले कोरिया पुलिस अधीक्षक के कर्मचारियों के बिगड़े बोल के व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुए थे जिस में भी आपत्तिजनक शब्द लिखी गई थी और उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. कार्यवाही का दंश एक पत्रकार को झेलना पड़ गया. आज वही चुतिया शब्द का एक बार फिर अपर कलेक्टर ने याद दिला दिया जिस पर वह घटना फिर से लोगों के जेहन में एक बार फिर घूमने लगी, शब्द वही थे जो आज अपर कलेक्टर ने दोहरा दिया, बस अंतर यह है कि इनका वीडियो वायरल हो गया और उनकी चैट वायरल हो गई थी. बधाई हो जिले के मुखिया को ऐसे अधिकारियो को जनता की सेवा में भेजे है जिनका नाम इज्जत प्रसिद्ध हो रहा है.