सूरजपुर. जिले में नशे की कारोबारियों की खैर नहीं, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के पदस्थ होते ही अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है. आज पुलिस चौकी रेवटी द्वारा बनारस से अम्बिकापुर जाने वाली बस में अंग्रेजी शराब जपत करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिले के सभी थानों सहित पुलिस चौकी अलर्ट मोड़ पर है मुखबिर की सुचना पर चौकी रेवटी पुलिस ने चौकी के सामने नाकाबंदी कर बस को रोकवाया,बस की तलाशी लेने पर डिक्की से अंग्रेजी शराब राॅयल स्टेज 13 बाॅटल 750 एमएल वाला कीमत 8710 रूपये का पाया, बस में शराब रखने के संबंध में चालक से पूछताछ करने पर बताया कि बस के अंतिम सीट में बैठा व्यक्ति का है उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र तिवारी पिता राम लखन तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी पटपरिया अम्बिकापुर का बताया और अंग्रेजी शराब को बनारस से खरीदकर अम्बिकापुर में बिक्री करने ले जा रहा था. बहरहाल पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार किया है.