
प्रतापपुर / वाड्रफनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत शारदापुर ई से लगे वन आश्रित ग्राम में सूफी संत हजरत बाबा मुनव्वर शाह की मजार पाक में आयोजित सालाना उर्स का समापन समारोह भव्य रूप में संपन्न हो गया

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन श्रम कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सफी अहमद जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम उपस्थित रहे। इस अवसर पर सफी अहमद के द्वारा बाबा के मज़ार पर पूरे रीति रिवाज के तहत चादर चढ़ाई गई। इस अवसर पर सफी अहमद ने कहा कि शारदापुर में वर्षो से मनाया जाने वाला बाबा की मजार में उर्स गंगा जमुना तहजीब की बेजोड़ उदाहरण है। यहां प्रतिवर्ष सभी समुदाय के लोग आस्था के साथ बाबा के मजार में आते हैं उन्होंने कहा कि हमारे सरगुजा की परंपरा रही है कि यहां सभी समुदाय के लोग मिलजुल कर हर त्यौहार मनाते आ रहे हैं और मनाते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि विविधता, गंगा-जमुनी तहज़ीब हमारे भारत की विशेषता है। विविधता में एकता ने हमारी की जड़ों को मज़बूत किया है, इस मज़बूती को कायम रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी है। इस अवसर पर उर्स कमेटी के संयोजक कलीम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों बाबा के मजार का चादर भेंट किया कार्यक्रम शिवभजन मराबी नुरल हसन पटवारी रामदेव जगते अनिल कुशवाहा नावेद आदित्य गुप्ता कमाल रंगसाज लतीफ खान हेसाम खान सहीत आसपास के हजारो की संख्या उपस्थित थे