सचिन तायल

अधिकारियों से चर्चा करते जनपद अध्यक्ष एवम ग्रामीण
प्रतापपुर/ वन विभाग द्वारा पिछले दिनों किए गए बांध निर्माण नरवा कार्य का भुगतान नहीं मिलने से परेशान मजदूरों ने बुधवार को वनपरिक्षेत्राधिकारी प्रतापपुर कार्यालय में घेराव किया। रेंजर से कार्य का वेरिफिकेशन करवा करवाने के बाद भुगतान करने की बात कही। इस दौरान मजदूर एक घंटे तक भुगतान करने की मांग पर अड़े नजर आए गत दिनों वन विभाग ने मजदूरों सेवन.परिक्षेत्र प्रतापपुर सर्किल के अंतर्गत परमेश्वरपुर मे बांध निर्माण नरवा विकास का कार्य करवाया था। जिसको लेकर मजूदरों को वन विभाग द्वारा भुगतान किया जाना था। जो काफी समय से मजूदरों को नहीं दिया गया। इससे परेशान मजूदर बुधवार को वन विभाग कार्यालय पहुंच गए। जहां पर मौजूद वनपरिक्षेत्राधिकारी का घेराव करते हुए भुगतान करने की मांग की। रेजर विनय टंडन ने मजदूरों से कहा कि , मै अभी नया नया आया हु मुझसे पहले के रेंजर ने कार्य कराया है राज्य कैंपा निधि मद से कार्य हुवा है इस मद मे शासन द्वारा राशि नही मिलने से मजदूरी भुकतान नही हो पाया है आप लोग की शिकायत सुन लिया हु जल्द मजदूरी भुकतान कराता हु इधर जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने छः महीने से भुकतान नही होने पर नराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यथास्थिति में मजदूरों का भुगतान होना चाहिए 1 सप्ताह के अंदर मजदूरी भुगतान नहीं होने पर मजदूरों के साथ वन मंडल अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा
