सूरजपुर. सरस्वती शिशु मंदिर में 6से 15जून2022तक होने वाले दस दिवसीय योग विज्ञान चिकित्सा शिविर आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गई।बैठक में पतंजलि की पांचों संगठन पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान न्यास, युवा भारत, किसान सेवा समिति एवं सरस्वती शिशु मंदिर संस्था प्रमुख आचार्यों की उपस्थिति में योग शिविर को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। दस दिवसीय योग शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से योग ऋषि श्रद्धेय परम् पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के दीक्षित संन्यासी परम् पूज्य स्वामी नरेंद्र जी महाराज द्वारा एवं प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा कराया जाएगा। रोगानुसार योगाभ्यास शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों की पहले स्वास्थ्य परीक्षण दिया जाएगा। शिविर में मोटापा कम करने , बीपी,सुगर , थायराइड, आर्थराइटिस,कमर दर्द , कैंसर जैसे साध्य- असाध्य रोगियों के लिए इंटीग्रेटेड योग कराया जाएगा।दस दिवसीय योग शिविर में भाग लेने के बाद पुनः स्वास्थ्य परीक्षण की जायेगी और योग से कितना लाभ हुआ स्वयं अनुभव एवं लाभ के बारे में जान सकेंगे। पतंजलि योग समिति द्वारा भाग लेने वाले शिविरार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। योग शिविर में पतंजलि के आयुर्वेद चिकित्सक द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श की सुविधा रहेगी।आम जन से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शिविर का लाभ उठावें। सूरजपुर सरस्वती शिशु मंदिर कार्यालय में आज से ही पंजीयन शुल्क दो सौ रुपए जमा कर पंजीयन करा सकते हैं। बैठक में श्री भीमसेन अग्रवाल , राजेन्द्र पाठक, रामप्रताप राजवाड़े, डाक्टर निशांत कौशिक , रुद्रेश्वर विषेन,एस पी मिश्रा, श्रीकांत पांडे, अशोक कुमार जायसवाल,टेम नारायण राजवाड़े विरेन्द्र कुमार वर्मा एवं सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य उपस्थित रहे।आम लोगो से शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की गई है।