वन विभाग की घोर लापरवाही से लगातार हो रही है इसका जिम्मेदार ,,?

प्रतापपुर  सुरजपुर वन मंडल के प्रतापपुर परिक्षेत्र में हाथियों और मानव द्वंद्व रुकने का नाम नही ले रहा है लगातार हाथियों द्वारा मानव को मौत आज  वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के सर्किल टुकूडांड क्षेत्र के करसी गांव में हाथियों के दल ने एक वृद्ध पुरूष को कुचल कर मार डाला जानकारी के अनुसार ग्राम मकनपुर के रहने वाले हरिलाल कंवर पास के जंगल  में  गया था जहां जंगल में पहले से मौजूद प्यारे हाथी के चपेट में आने से   हरिलाल कंवर की मौके पर ही मौत हो गई वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लाख दावा कर रहे हैं फिर भी जनहानि रोकने में नाकामयाब नजर आ रहे है


वन विभाग की घोर लापरवाही से हो रही लगातार मौत
वन विभाग द्वारा लगातार सतत निगरानी न करने से हाथी से लगातार मौत हो रही है तीन चार दिन पूर्व ग्राम करजंवार के जंगल मे हाथी ने महिला को मार डाला था जिसमे वन विभाग की घोरलापरवाहि सामने आई थी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज वृद्ध को हाथी ने 4 से पाँच घंटे पूर्व ही मार डाला पर वन विभाग के किसी कर्मचारी को इसकी खबर तक  नही थी वन विभाग लगातार हाथियों की मोनिटरिंग बात करता है जिसके दावे खोखले नजर आ रहे है अगर वन विभाग की नींद नही खुली तो आगे स्थितिः और भी भयावाक हो सकती है जिसमे उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेने की जरूरत है