नूपुर शर्मा के विवादित बयान के समाज में आक्रोश…..

सूरजपुर. नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद मुस्लिम समाज में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है, बयान के विरोध में जहां एक और देश के कई इलाकों में जुलूस निकालकर विरोध किया जा रहा है वही सूरजपुर में भी मुस्लिम समाज ने नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जाहिर की है और उसकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. आज जिले भर के मुस्लिम समाज के लोग नगर में इकट्ठा हुए और अग्रसेन चौक से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौप कर नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग की है साथ ही बताया कि जो कोई भी सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करेगा उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. ओवैसी के द्वारा दिए गए विवादित बयान के सवाल पर मुस्लिम समाज ने उन पर भी कार्रवाई की बात कही.