पप्पु जायसवाल
बिहारपुर. चादनी बिहारपुर में मानव तस्करी थमने का नाम नही ले रहा है फिर से एक नाबालिक छात्रा को बेचने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के 10 कक्षा की छात्रा को मध्यप्रदेश के सीधी ले जाकर बेचने का लिखित शिकायत पिता ने की है. शिकायत में बताया गया है कि उसकी नाबालिक बेटी 09 जून रात 8 बजे शौच के लिये गई थी अब तक नही आई. रात भर पतासाजी करने पर मालुम हुआ कि उसी का पहचान का लडका उसकी बेटी को नवापारा बार्डर पार करा कर अन्यंत्र जगह पर किसी के पास बेचकर छोड़ आया है. पिता ने लडके से कडाई से पुछताछ किया तो उसने पुरा मामला का खुलासा हुआ. इसी दौरान मोबाईल से बात करने पर पता चला कि वह लोग मध्यप्रदेश के सीधी में है फिलहाल पिडित पिता आज सुबह लिखित शिकायत लेकर चांदनी थाना पहुचा और पुरे मामले को बताने पर नाबालिक छात्रा को ले जाने वाला को थाने में बैठा के रखा है और छात्रा जिसके साथ थी उससे मोबाईल पर सम्पर्क करने पर 3 बजे तक लौट आने की बात हुई दिया हुआ वक्त समय गुजर गया,सुबह से रात हो गई अभी तक पुलिस आरोपियों का इंतजार में बैठी हुई है.
बेचने का आरोप
बेटी को गायब होने के मामले पिता ने अपने ही पहचान वाले पर बेचने का आरोप लगाया है उसने लिखित शिकायत भी थाने में दिया लेकिन अभी तक उसे पावती तक नही दिया. गौरतलब है कि चांदनी बिहारपुर में मानव तस्करी का धंधा बेखौफ जारी है कुछ कार्यवाही जरुर हुई है पर वह भी नाकाफी साबित हो रही है.
पुलिस जन चौपाल
जिले की पुलिस इन दिनों जन चौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने, मोबाईल एवं इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के शिकार आमजन न हो,विधि कानून नियमों की ज्ञान देकर जागरूकता करने में लगी हुई है. जिससे आम लोगो को पुलिस का भरपूर सहयोग मिल सके. इसके लिए कई जगहों पर जन चौपाल लगाया गये. अवैध कार्यो में लिप्त व्यक्तियों की सूचना उसकी जानकारी मांगे गए, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके. लेकिन कई जगहों पर थाने,चौकी जाने के बाद भी पीडितो की शिकायत पर FIR तक नहीं होती..?