सूरजपुर. जिला मुख्यालय क्षेत्र के बड़का पारा वार्ड में प्री मानसून की बारिश से तालाब बना हुआ है मोहल्ले के घरों में पानी घुस रहा तो वही आने जाने वाले लोग परेशान है .आज हुए जरा सा हुई बारिश से बड़कापारा का मोहल्ला पानी से सराबोर हो कर तालाब बन गया है ऐसा पहली बार नही हुआ..यह समस्या डेढ वर्षो से बना हुआ है..जरा सी भी बारिश होती है तो यह सड़क तालाब बन जाता है जिससे मोहल्ले वासी परेशान हो जाते है इस सड़क में चलना मुश्किल हो जाता है.ऊपर घरों से निकलने वाला बदबूदार पानी से मोहल्ले के लोग परेशान है जो इस महामारी को आमंत्रित करता है. फिलहाल हुई बारिश से मोहल्ले वालों ने प्रशासन को अवगत कराया गया और मौके पर तहसीलदार सहित नगर पालिका की टीम पहुचकर तत्कालिक पानी निकासी की व्यवस्था बनाया गया जिससे मोहल्ले वासियो को कुछ राहत मिली लेकिन यह राहत कुछ देर की थी. अब फिर से लोगो की समस्या जस की तस बनी हुई है लोगो के घर सीपेज हो रहे बहरहाल सड़क पर चलना मुश्किल हो गया..?