सूरजपुर. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरण नायक कैबिनेट मंत्री दर्जा व् सदस्यों के द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में प्रकरणों की सुनवाई 24 जून को प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किया जायेगा. प्रकरणों की सुनवाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस का पालन व सेनेटाइजर की व्यवस्था करते हुए की जाएगी. सुनवाई में रखे गये प्रकरणों के संबंध में न्यायालय में प्रस्तुत चलान, राजीनामा (समझौता) के संबंध में सक्षम अधिकारी के साथ सुनवाई स्थल पर जानकारी सहित उपस्थित होंगे. सुनवाई के उपरांत अपना आवेदन भी लिए जायेगे.