सूरजपुर. बुधवार को चोरी हुई मोटर सायकल आखिरकार पकड़ा ही गया. झिलमिली थाना क्षेत्र ग्राम सिरसी निवासी राजेन्द्र प्रताप कुशवाहा मोटर सायकल से दाह संस्कार कार्यक्रम के लिए ग्राम खाड़ापारा आया था और मोटर सायकल खड़ी कर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस आया तो मोटर सायकल वहां नहीं थी. जिसकी शिकायत पर झिलमिली थाने में धारा 379 के तहत मामला किया गया. मोटर सायकल चोर की पतासाजी के दौरान सुचना मिली की देव राजवाड़े सेमरसोत, जिला बलरामपुर चोरी की मोटर सायकल लेकर जा रहा था और वह जयनगर पुलिस के हत्थे लग गया और उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई.