धोखाधड़ी के मामले में 2 गिरफ्तार..

सूरजपुर. कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी करने के मामले में 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. 4 आरोपी पहले से ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका है. पूरा मामला धोखाधड़ी करने का है. 6 मई को गुरूकुल विद्या आश्रम के संचालक व कर्मचारी ऋषि नायक, दिग्विजय दास बैरागी, प्रीति बैस व अन्य 10 लोगों के द्वारा एनजीओ एक आस कल्याण संस्था सबरी साई वेलफेयर सोसायटी प्रशिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षा, वर्मीवाश, सिलाई प्रशिक्षण के नाम पर 1850 हितग्राहियों से फर्जी रूप से इनाम का लालच देकर रसीद के माध्यम से 1 करोड 22 लाख 75 हजार रूपये की वसूली कर हितग्राहियों को लाभ से वंचित रखते हुए धोखाधड़ी की शिकायत पर कोतवाली थाने में धारा 420, 34 भादसं. का मामला दर्ज कर 4 आरोपी ऋषि नायक, दिग्विजय दास बैरागी, प्रीति बैस व मदन मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था तो वही अन्य आरोपी फरार थे. पतासाजी के दौरान पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी रमेश लाल निवासी बिलासपुर व् अनिल साहू को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में अभी भी कई आरोपी फरार है.