आरक्षक पर प्राण घातक हमला…आरोपी फरार…

राजेश सोनी

सूरजपुर. शहर में आरक्षक पर प्राण घातक हमला करने का मामला सामने आया है.जरा सा विवाद होने पर आरक्षक को चाकू मार कर आरोपी फरार हो गया.पूरा मामला वाहन से कट मारने का है.आक्षक मुकेश साहू थाना बिश्रामपुर में पदस्थ है रविवार शाम को व्हीआईपी डियूटी कर वापस मोटर सायकल से घर मानपुर जा रहा था. जैसे ही मानपुर चौक के पास पहुँचा सामने से सूजल महतो ऊर्फ बब्बा अपने मेाटर सायकल को तेज चलाते हुए आया और सामने से कट मारकर आगे निकल गया उसे बुलाकर समझाने पर उसने अपने पास से बटन चाकू निकला कर गर्दन के पास वार कर दिया, दुसरे वार से चाकु बाये जाँघ मे घुस गया. वहा मौजूद लोगो ने बीच बचाव कर आरक्षक को थाने भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने धारा 307 के तहत अपराध दर्ज किया है फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.