सूरजपुर. जिला मुख्यालय शहर के बीच 2 लाख की उठाईगिरी की घटना सामने आया है. पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है. उठाईगिरो ने न्यायलय के बगल में व कोतवाली के समीप दिनदहाड़े शिक्षक की मोटरसाइकिल की डिक्की से दो लाख रुपये पार कर दिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामानुजनगर निवासी इसराइल खान शिक्षक आज दोपहर नगर के स्टेट बैंक से 2 लाख 20 हजार रुपये निकालने के बाद लिफाफा लेने के लिए फोटो कॉपी दुकान पर मोटर सायकल कड़ी में गए थे और लगभग 10 मिनट बाद जब वह लौटे तो उनके डिक्की टूटी हुई थी और उसमें से दो लाख रुपये गायब थे जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाने को देने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बहरहाल उठाईगिरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई है