राजेश सोनी
सूरजपुर. नगर के मोबिल कारोबारी के प्रतिष्ठान में Castrol ऑयल कंपनी के सतर्कता अधिकारी नकली मोबिल खपाने बिक्री करने के उद्देश्य से दल के साथ पहुचे. दल के पहुचने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी लेकिन किसी तरह का मारपीट तक की नोबत होते होते बचा. इस दौरान लोगो की हुजूम लग गया.किसी तरह गिला शिकवा शिकायत दूर किया तब जाए कारोबारी को कुछ राहत मिली. कारोबारी के यहाँ छापा मारने की सूचना पर दूसरे अनुभाग के पुलिस अधिकारी कारोबारी के पहुचे और नमक का कर्ज अदा की. गजनी अवतार लिए अधिकारी ने अपना प्रभाव का बखूबी शस्तेमाल कर बिगड़ी बात को सही किया जिसकी नगर में जमकर चर्चा व्यापत है।