जांजगीर. जांजगीर-चांपा जिले के हसौद पुलिस ने एसईसीएल में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 80 हजार रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है इन आरोपियों के द्वारा अपने ही रिश्तेदार से जालसाजी की गई है मामले का एक आरोपी जो कि एसईसील कर्मी है अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 मई 2021 को बिर्रा थाना क्षेत्र के रामसाय कश्यप अपने दोस्त तिपेश्वर कश्यप और राम अवतार कश्यप के साथ मिलकर कैथा में अपने रिश्तेदार साहेबलाल कश्यप के घर पहुंचे थे. यहां उसने अपने दोस्त रामअवतार की झारखंड के केदला एसईसीएल में ऊंची पहुंच होने और वहां ड्राइवर की नौकरी लगाने का झांसा दिया. साहेबलाल भी उसके झांसे में आ गया और उसे अपने बेटे की एसईसीएल में नौकरी लगाने की बात कही, तीनों ने मिलकर उससे नौकरी लगाने के एवज में 5 लाख रुपए की डिमांड की, बेटे की नौकरी मिलने के लालच में आ कर साहेबलाल ने उन्हें 4 लाख 80 हजार रुपए दे दिए, लेकिन कई माह बाद भी बेटे की नौकरी नहीं लगी, जिसके कारण वह रामसाय और उसके दोस्तों से रुपए लौैटाने की मांग कहता रहा लेकिन हर बार आरोपी टालमटोल करते रहे. जिसके बाद आखिरकार साहेबलाल ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी रामसाय कश्यप और तिपेश्वर कश्यप को गिरफ्तार किया है तो वही एक अन्य आरोपी SECL का कर्मचारी रामअवतार कश्यप फरार है.