बिहारपुर- नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में चांदनी पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार किया है. मानव तस्करी रेप बलात्कार का गढ बना चांदनी बिहारपुर में आसानी से अपराध दर्ज नहीं होता अगर दर्ज कर भी लिया तो अपराधियों को बचने भागने आपसी सहमति बनाने के भरपूर मौके मिलता है. बदनाम थाना चांदनी क्षेत्र की नाबालिक लड़की को सरईझर मध्य प्रदेश निवासी मुस्तफिज अंसारी ने 25 अगस्त को नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर के दुष्कर्म किया काफी खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर 1 सितंबर को परिजनों ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. पुलिस की हवा हवाई कार्यवाही देख भाजपा नेताओं ने एसपी को ज्ञापन दिया गया जिसमे तत्काल कार्यवाही नही करने पर आंदोलन की बात कही थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर लड़की को बरामद किया लेकिन आरोपी फरार हो गया था.आरोपी विरुद्ध धारा 363 366 376 ( 2) (एन) भा0द0वि0 4,6 पास्को एक्ट दर्ज कर बहरहाल फरार आरोपी मुस्तफिज अंसारी पिता ताजूद्दीन अंसारी कोआजमगढ़ सेे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।