पप्पु जायसवाल
बिहारपुर-सरपंच के आचरण से परेशान ग्रामिणों ने मोर्चा खोल दिया है ग्राम पंचायत में बैठक कर उसे समाज से बहिष्कार कर दंडित किया है. पुरा मामला बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के कान्तिपुर का है यहा के ग्रामिणों ने सरपंच के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ग्राम पंचायत में बैठक कर उसे समाज से बहिष्कृत किया है ग्रामिणो का आरोप है कि सरपंच बदचलन है उसने अपने लोगो पर गलत नजर रखता है कई बार पकडाया भी था और यह सब बहुत पहले से करते आ रहा था लेकिन अब ग्रामिणो का गुस्सा फुट पडा. पहले तो ग्रामिणो ने समाजिक की बैठक की उसके उपरांत ग्राम पंचायत में बैठक कर सरपंच के खिलाफ हल्ला बोल सरपंच के खिलाफ एक स्वर में बहिष्कार करने का निर्णय ले कर सरपंच को 12 साल के लिये बहिष्कृत किया है.
गंभीर आरोप लगे…
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो मेें समाजिक बैठक कर सजा निर्धारित कर सजा देने की परंपरा आज भी देखा सुना जा रहा है कान्तिपुर में कुछ ऐसा ही देखा गया जो थाना पुलिस मे शिकायत न कर समाज की बैठक कर सजा के तौर पर कथित बहिष्कृत करने की बाते निकलकर सामने आई है.