फरार 420 का आरोपी गिरफ्तार…डेढ़ साल से फरार था आरोपी बैक कर्मचारी…

मुंगेली. 420 के फरार आरोपी बैंक कर्मी को लोरमी पुलिस ने धर दबोचा है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोरमी के जोतपुर निवासी योगेश कुमार टंडन नें 10 फरवरी 2021 को लोरमी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके पिता तामस्कर टंडन द्वारा एयू फाइनेंस बैंक बिलासपुर से एक चार पहिया पिकअप वाहन फाइनेंस कराकर खऱीदा गया था. लोन की बकाया राशि को बैंक कर्मचारी संतोष राव के द्वारा वसूल किया जाता था. आरोपी संतोष राव के द्वारा बकाया राशि 95 हजार वसूल तो किया गया लेकिन प्रार्थी के लोन एकाउंट में जमा नही किया गया. आरोपी बैंक कर्मचारी के द्वारा प्रार्थी के लोन की रकम को अपनें पास रख लिया गया. जिस पर बैंक के द्वारा नोटिस जारी होनें पर पीड़ित नें मामले की रिपोर्ट लोरमी थानें में दर्ज कराई. जिस पर बैंक कर्मी के खिलाफ 420 का मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही थी लेकिन आरोपी डेढ़ साल से फरार चल था.मुखबीर से मिली सूचना पर पुलिस नें आरोपी को राधिका विहार,सीपर रोड़ सरकण्डा बिलासपुर से धरदबोचा है जहा पर वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल भेज दिया है.