सरगुजा. कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा अंबिकापुर के तत्वावधान में आज जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शफी अहमद श्रम कल्याण बोर्ड अध्यक्ष केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ शासन भारत सरकार के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय तिर्की महापौर साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ ज्योति सिन्हा ,गिरीश गुप्ता डी.पी.ओ. साक्षरता अंबिकापुर, एम. सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा,केंद्रीय संचार ब्यूरो से हिमांशु सोनी , अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप अंबिकापुर, डॉ अखिलेश द्विवेदी सहायक प्राध्यापक, डॉ सुषमा भगत सहायक प्राध्यापक की गरिमामय उपस्थिति रहीं. मंच का संचालन डॉ अखिलेश द्विवेदी ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के ऐसे नायक रहे, जिनको जनजातीय लोग आज भी गर्व से याद करते हैं. आदिवासियों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा ने तब के ब्रिटिश शासन से भी लोहा लिया था. इसी तारतम्य मे शफी अहमद जी ने कहा कि देश को आज़ादी दिलाने वाले क्रांतिकारी मतवालों का राग ही निराला था अंग्रेजों से देश को आज़ादी दिलाने वाले महापुरुष कई रहे जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. ऐसे ही एक महान क्रांतिकारी महापुरुष जिन्हे बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के आदिवासी लोग आज भी भगवान की तरह पूजते हैं. महापौर अजय तिर्की ने कहा कि अपने समुदाय की हितों के लिए संघर्ष करने वाले बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश शासन को भी अपनी ताकत का लोहा मनवा दिया था ऐसे नेक योगदान के चलते उनकी तस्वीर भारतीय संसद के संग्रहालय में आज भी लगी है यह नेक सम्मान जनजातीय समाज में बिरसा मुंडा को ही प्राप्त है. गिरीश गुप्ता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, धार्मिक नेता और छोटानागपुर पठार क्षेत्र की मुंडा जनजाति से संबंधित लोक नायक थे. आज स्वतंत्रता सेनानी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जाता है. जनजातीय गौरव दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ,निबंध प्रतियोगिता ,भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, पेंटिंग, प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सर्टिफिकेट भी वितरित किया तो वही अतिथि गणों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सदस्य एवं शासकीय राजमोहिनी देवी कन्या महाविद्यालय के सभी सदस्य उपस्थित रहे.