सूरजपुर. पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सीमा पर स्थित नवाटोला चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। चेकपोस्ट पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरा का जायजा लिया, तैनात अधिकारी व जवानों को सजगता के साथ अवैध गांजा व शराब सहित अवैध गतिविधियों-कार्यो के विरूद्ध सख्ती से कार्य करने एवं आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के निर्देश दिए. थाना चांदनी, ओड़गी व चौकी मोहरसोप का औचक निरीक्षण कर महिलाओं, बच्चों, वृद्धजन एवं समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल विधि संगत कार्रवाई करते हुए उन्हें राहत दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान चौकी में शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण के शिकायत को बड़े आत्मीयता से सुना और चौकी प्रभारी को शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान जवानों के समस्याओं को जाना और निराकरण का आश्वासन दिया।