सूरजपुर-अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर युवा साथी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूरजपुर जिले की लगभग 200 महिलाओं ने सहभागिता की युवा साथी फाउंडेशन द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम में युवा महिला मित्र मंडली का गठन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक ग्राम से 2 महिलाओं को विभिन्न मुद्दों से जागरूक कर महिलाओं और बच्चों के चौमुखी विकास के लिए कार्य करना की योजना बनाई जा रही है अब तक जिले से 400 ग्रामों में महिला स्वयंसेवी कार्यकर्ता के रूप में संस्था के इस अभियान में सम्मिलित हो चुकी हैं गत दिवस जिला मुख्यालय में प्रथम जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भोपाल से आए हुए जावेद खान सर्च संस्था से मनोज गुप्ता स्वच्छ भारत मिशन से दीपक साहू एवं उनकी टीम ने सहभागियो को अलग-अलग विषय पर जानकारी दी संस्था की ओर से रजनीश गर्ग समस्त सहभागियों को अपने अपने ग्रामों में इस किस प्रकार समुदाय के बीच कार्य करना हैं हमे क्या-क्या कठनाईया आयेगी और हमें उनका उपाय कैसे करना है संस्था द्वारा समस्त सहभागियों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया हम होंगे कामयाब गीत के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया कार्यक्रम के दौरान मानव श्रृंखला बनाकर सभी ने एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अफरोज खान, उमाकांत पटेल, प्रदीप गुप्ता, आशा साहू, प्रेमलता, तरुण साहू, विजय साहू का विशेष योगदान रहा।