सूरजपुर. बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाकर 4 बच्चों को कराया बालश्रम से मुक्त कराया गया और बालश्रम कराने वालो के खिलाफ श्रम विभाग कार्यवाही की जा रही है. संयुक्त टीम ने नगर में भ्रमण कर दो स्थानों से चार बाल श्रमिको को मुक्त करा कर उन्हें परिवार में पुर्नस्थापित कराया गया और भविष्य में बाल श्रम न कराने हेतु परिवार जनों को समझाईश दी गई. कार्यवाही में श्रम विभाग से डिलेन्द्र चौधरी, जिला बाल संरक्षण इकाई से पवन धीवर, हर गोविन्द चक्रधारी, चाईल्ड लाईन से कार्तिक मजूमदार, रमेश साहू, कु. शीतल सिंह, नंदीनी खटिक, प्रकाश राजवाड़े, पुलिस विभाग से बृजेन्द्र, प्रेमसागर साहू उपस्थित थे.