सूरजपुर. जिले में चल रहे ग्राम पंचायत स्तरीय हितधारकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ आज अंतिम दिन प्रतिभागियों को हर घर नल से जल पहुंचाने में लगने वाली सामग्री से परिचय कराया गया साथ ही उन्हें पानी के परीक्षण की भी जानकारी दी गई . समापन समारोह में फैसिलिटेशन एंड अवेयरनेस ऑफ कम्युनिटी फॉर एंपावरमेंट (फेस) संस्था के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर पुष्पेंद्र चतुर्वेदी ने कहा प्रशिक्षण का उद्देश्य आपको उस विषय में परिष्कृत करना है जिस विषय में आपको जानकारी का अभाव था। हमने बेहतर तरीके से क्रमबद्ध रूप से आपको जल जीवन मिशन के अंतर्गत केआरसी-3 स्तर का प्रशिक्षण दिया है । प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का प्रयोग करें धरातल पर पहुंचाना है। इस प्रशिक्षण में आपने जो सहभागिता निभाई है, अनुभव और जानकारियों को आपको अपने ग्राम स्तर तक पहुंचाना है, ताकि आने वाले समय में आपके क्षेत्र में पानी की कमी ना हो । प्रशिक्षण का उद्देश्य ही होता है कि अपने जो ज्ञान ग्रहण किया है उससे आप अपने लोगों के बेहतर जीवन में के लिए योजना बना सके । प्रशिक्षण के अंतिम दिवस की जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अधिकारी एसबी सिंह ने बताया प्रतिभागियों को पंजी संधारण और पानी के बेहतर क्रियान्वयन और निगरानी पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों द्वारा हर घर नल से जल के तहत पेयजल वितरण योजना के बारे में भी बताया गया । योजना में लगने वाली सामग्री के बारे में भी विस्तार से प्रशिक्षकों द्वारा बताया गया । ग्राम स्तर पर किस तरह बेहतर तरीके से पानी की व्यवस्था पहुंचाई जाएगी । इस बारे में भी खुली चर्चा की गई । उक्त प्रशिक्षण जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सूरजपुर छत्तीसगढ़ एवं फैसिलिटेशन एंड अवेयरनेस ऑफ कम्युनिटी फॉर एंपावरमेंट (फेस) के संयुक्त तत्वावधान में दिया जा रहा है.